-
कहा जाता है कि प्यार ना कोई उम्र देखता है और ना ही किसी दीवार की चिंता करता है। ये कभी भी किसी से भी हो सकता है। ऐसा ही हुआ है कुछ भारतीय राजनेताओं के साथ। उन्हें जिनसे प्यार हुआ वह पहले भी किसी के पति या पत्नी रह चुके हैं। आइए डालते हैं नजर उन चंद मशहूर राजनेताओं पर जिन्होंने तलाकशुदा लोगों को बनाया अपना लाइफ पार्टनर:
-
साधना गुप्ता ने बताया था कि नेताजी नहीं चाहते थे, इसलिए वह पीछे से काम करती थीं, लेकिन अब वह चुप नहीं बैठेंगी। अपना काम दिखाएंगी।
-
दिग्विजय सिंह ने पत्रकार अमृता राय से शादी रचाई है। अमृता भी पहले शादीशुदा थीं। पति से तलाक के बाद उन्होंने दिग्विजय सिंह से शादी रचाई थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/manoj-tiwari-to-lalu-prasad-yadav-son-tej-pratap-these-politicians-get-divorce-with-their-parteners/1625040/">मनोज तिवारी से उमर अब्दुल्ला तक: इन नेताओं की शादी नहीं रही सफल, पार्टनर से हुआ तलाक</a> )
-
स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी भी पहले से शादीशुदा थे। जुबिन ईरानी की पहली पत्नी का नाम मोना ईरानी है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/babul-supriyo-wiki-bio-networth-income-marriage-second-wife-when-west-bengal-cm-mamta-banarjee-organizes-marriage-function-for-bjp-mp/1588136/">जब दूसरी बार दूल्हा बने BJP MP बाबुल सुप्रियो, ममता बनर्जी ने यूं किया था शादी का इंतजाम</a> )
-
चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ने अनुपम खेर से शादी रचाई है। अनुपम खेर ने किरण खेर से शादी के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/kirron-kher-bjp-wiki-bio-marriage-divorce-husband-anupam-kherr-revealed-that-his-mp-wife-is-suffering-from-blood-cancer/1677155/">शादीशुदा एक्टर के लिए पति से ले लिया था तलाक, कैंसर से जूझ रहीं बीजेपी सांसद किरण खेर</a> )
-
शशि थरूर ने सुनंदा पुष्कर से शादी रचाई थी। सुनंदा कांग्रेस नेता की पत्नी बनने से पहले दो बार शादी कर चुकी थीं। तलाकशुदा सुनंदा ने 2010 में शशि थरूर से शादी रचाई थी। 2014 में रहस्यमयी परिस्थितियों में सुनंदा की मौत हो गई। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/chirag-paswan-ljp-father-ramvilas-paswan-to-rjd-pappu-yadav-bjp-sushil-modi-bihar-politicians-who-did-interfaith-love-marriages/1551262/">रामविलास पासवान से सुशील मोदी तक, जाति-धर्म की दीवार तोड़ इन 6 बिहारी नेताओं ने की शादी</a> )
